The young acolytes are taken away from their families धर्म के युवा अनुचरों को तीन या चार वर्ष
2.
“ I feel as though my best years were taken away from me . ” लगता है , मेरे जीवन के बेहतरीन साल मुज्ह्से छीन लिए गए . ' '
3.
Think about if they are taken away from you, सोचो अगर वे आप से छीन ली जाये ,
4.
We can take away from Coca-Cola. जो हम कोका-कोला से सीख सकते हैं.
5.
If BALCO is re-nationalised and taken away from its legal buyer , Jogi says he will withdraw Operation Sabotage . जोगी का कहना है कि यदि बाल्को का दोबारा राष्ट्रीयकरण किया जाए और उसे उसके वैध खरीदार से वापस ले लिया जाए तो वे अपना आंदोलन वापस ले लेंगे .
6.
In other words , it means that the right of citizenship cannot be taken away from a citizen except through express parliamentary legislation . दूसरे शब्दों में इसका अर्थ यह है कि किसी नागरिक की नागरिकता का अधिकार , संसदीय विधान के अलावा किसी अन्य रीति से , छीना नहीं जा सकता .
7.
Here we are , she and I. Take away from that the next day , all that was going on in the city , in the country , in the whole world , and perhaps everything ' s all right . Another “ perhaps ” . मैं और वह - हम दोनों यहाँ हैं । यह एक तटय है ; हटा लो इससे सब - कुछ - आने वाला कल , शहर , देश , समूचे विश्व में होने वाली घटनाएँ ; और तब शायद सब - कुछ ठीक हो जाएगा । फिर ' शायद ' … ।
8.
If you become entitled to your pension on or after 16 September 1985, the total of any Additional Pension and contracted-out deductions will be taken away from your Invalidity Addition. अगर आप, आप के निवृत्ती वेतन को 16 सप्टेंबर 1985 या उस के बाद लायक है तो आप के अतिरिक्त निवृत्ती वेतन और कॅान्ट्रैक्ट खतम होने के बाद की डिडक्शन आप के Invalidity Addition से निकाला जा सकता है ।
9.
Moreover , as in an animal farm all children were to be taken away from their parents at birth , and great care would be taken that no parents should know who were their children , nor vice versa . जिस प्रकार जानवरों से उनके बच्चों को जन्म के तुरंत बाद दूर हटा दिया जाता है उसी प्रकार सभी शिशुओं को जन्म से ही अपने मां बाप से पृथक कर दिया जाना चाहिए तथा इनकी देखभाल इस तरह करनी चाहिए की कोई भी यह जान न सके कि कौन किसका बच्चा है अथवा कोई भी बच्चा अपनी मां या पिता को पहचान न सके .